Wardwizard Innovations Report: Wardwizard Innovationsकंपनी ने जुलाई सेल्स की रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस साल जुलाई में उनकी सेल्स पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में काफी बढ़ी है। कंपनी को साल दर साल 60 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल हुई है। यह आंकड़ा कंपनी के लिए बहुत ही जरुरी है। यह मील का पत्थर साबित हो सकता है और इस बढ़ोतरी का श्रेय उनकी उत्पादों की मांग में बढौतरी और ऑटो बाजार में उनके अच्छे प्लानिंग को दिया जा सकता है।
भारत में इलेक्ट्रिक टू–व्हीलर की सेल्स में बड़ी उछाल देखने को मिली है, जिसमें Ola इलेक्ट्रिक, Ather Energy एथर एनर्जी सहित कई कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान है। Wardwizard Innovations भी उन कंपनियों में शामिल है, जिसने जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। (Wardwizard Innovations Report)
Wardwizard Innovations Report: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स में तेजी देखी जा रही है, जिसमें Ola electric और ather Energy जैसी कंपनियों का बड़ा हाथ है। कई कंपनियों ने जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें Wardwizard Innovations भी शामिल है। यह कंपनी Joy E-Bike ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और Joy E-Rik ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स बेचती है।
यह भी पढ़ें: Tata Curvv.ev safety feature: गाड़ी में मिलता है 1 ऐसा फीचर जो मिलता है Rolls Royce और BMW में; जानें कीमत और फीचर्स
वार्डविजार्ड ने अपनी जुलाई की सेल्स रिपोर्ट में बताया है कि इस साल जुलाई में उनकी सेल्स पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ रही है। कंपनी ने साल दर साल 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत मार्केटिंग प्लानिंग का परिणाम मानी जा रही है। (Wardwizard Innovations Report)
यह भी पढ़ें: Buy safety cars: पहली कार खरीद रहे हो तो एक बार यह खबर पढ़ लो; ADAS के साथ आनेवाली इन 5 कारों पर एक नजर डालो
जुलाई में बिक्री
Wardwizard Innovations कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,623 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों का डिस्पैच किया है, जो कि पिछले साल जुलाई 2023 में डिस्पैच किए गए 1,012 यूनिट्स की कोम्परिसन में 60 फीसदी से ज्यादा की बढौतरी है। यह कंपनी गुजरात के वड़ोदरा में बेस्ड है और Joy E-Bike ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन करती है।
इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून 2024) में भी 29.23 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 489.68 मिलियन रुपये का राजस्व दर्ज किया है। इस बढ़ोतरी से यह साफ़ होता है कि कंपनी के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। (Wardwizard Innovations Report)
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढती मांग
इस मौके पर कंपनी के एमडी यतिन गुप्ते ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक Two wheeler गाडियों की बढ़ती मांग के चलते Wardwizard Innovations लगातार विकास कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी भारत और अंतर्राष्ट्रीय ऑटो बाजारों में विस्तार के साथ इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यतिन गुप्ते ने यह भी कहा कि आने वाले वक़्त में फेस्टिव सीजन का भी कंपनी की बिक्री पर पॉजिटिव इम्प्रेशन देखने को मिल सकता है, जिससे सेल्स में और बढौतरी की उम्मीद है। (Wardwizard Innovations Report)
FADA की रिपोर्ट
पिछले महीने इलेक्ट्रिक (Two Wheeler) दोपहिया वाहनों की बिक्री में 95.94 प्रतिशत की जबरदस्त बढौतरी दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा 1,07,016 इकाई तक पहुंच गई, जबकि
जुलाई 2023 में यह 54,616 इकाई थी।
इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी 18.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई,
जिससे जुलाई 2024 में 63,667 इकाई की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 58,873 इकाई थी। यह आंकड़े बताते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जो इस सेगमेंट के आनेवाले वक़्त के लिए पॉजिटिव इशारा है। (Wardwizard Innovations Report)
अगर आप Wardwizard Innovations के रिपोर्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप Wardwizard Innovations & Mobility Limited – Wardwizard Innovations & Mobility Limited इस ऑफिसियल वेबसाइट अपर जाकर जानकारी ले सकते हैं|