Upcoming Car Launches in April : SUV हो या स्पोर्ट्स कार, अप्रैल में सबका बाप आ रहा है! कौन सी लोगे?

Upcoming Car Launches in April : अगले महीने तहलका मचाने आ रही हैं ये गाड़ियां, आपका बजट तैयार है?

अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो अगले महीने आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अप्रैल 2025 में कई धांसू गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. खास बात ये है कि इसमें EV से लेकर पेट्रोल-डीजल तक, हर सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं. Tata, Maruti, Kia और MG जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई पेशकश के साथ बाजार में धमाल मचाने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी गाड़ियां अप्रैल में लॉन्च होने जा रही हैं.

Upcoming Car Launches in April

Maruti e-Vitara: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 में दस्तक देने वाली है. यह एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे गुजरात स्थित सुजुकी प्लांट में तैयार किया जा रहा है. इसे हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी शोकेस किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो e-Vitara की रेंज करीब 500km तक हो सकती है. इसका मुकाबला Tata Curvv EV, MG ZS EV, Hyundai Creta EV और Mahindra BE 05 जैसी गाड़ियों से होगा.

Kia Carens Facelift: नए अवतार में आएगी ये फैमिली कार

Kia भी अप्रैल 2025 में अपनी पॉपुलर MPV Carens का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस अपग्रेडेड वर्जन में डिजाइन में बदलाव के साथ कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. टेस्टिंग के दौरान इसे भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी मौजूदा मॉडल को भी बेचना जारी रखेगी, जबकि नए मॉडल में कुछ एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Tata Harrier EV: इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने को तैयार

Tata Motors भी अपनी पॉपुलर SUV Harrier का इलेक्ट्रिक वर्जन अप्रैल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे पहले ही 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो और Tata EV Day में शोकेस किया जा चुका है. Harrier EV अपने ICE मॉडल की तरह ही दमदार दिखती है, लेकिन इसमें EV-स्पेशल डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं. SUV में नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, रिवाइज्ड एयर डैम और नई स्टाइलिश स्किड प्लेट देखने को मिलेगी.

Read More : MG Windsor EV : 5 साल में 10 लाख बचेंगे! EV की सवारी में दम है!

गडकरी की गाड़ी से सीखो! सस्ता सफर, ज्यादा मजा!

Nissan Magnite CNG: सस्ती और किफायती SUV

Nissan अपनी कॉम्पैक्ट SUV Magnite का CNG वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इसमें 1.0L नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे डीलरशिप स्तर पर फिट की जाने वाली CNG किट के साथ पेश किया जाएगा. खास बात ये है कि Nissan CNG किट के लिए 1 साल की वारंटी भी देने वाली है. हालांकि, इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन माइलेज 25 km/kg तक होने की उम्मीद है.

MG Cyberster और MG M9 EV: लग्जरी के साथ स्पीड का जबरदस्त कॉम्बो

MG Motors भारत में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार और एक नई MPV लॉन्च करने जा रही है. MG Cyberster एक 2-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी, जिसे MG के प्रीमियम ‘SELECT’ शोरूम से बेचा जाएगा. यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इस कार की स्पीड आपको चौंका सकती है, क्योंकि ये महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी रेंज भी 580 km तक बताई जा रही है.

इसके अलावा, MG M9 EV भी अप्रैल में दस्तक दे सकती है. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV होगी, जिसकी अनुमानित रेंज 430 km होगी.

क्या अब बदलने वाला है आपका कार खरीदने का प्लान?

अगर आप नई कार लेने का मन बना रहे हैं, तो अप्रैल 2025 आपके लिए शानदार ऑप्शन लेकर आ रहा है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भरमार होने वाली है, और पारंपरिक पेट्रोल-डीजल सेगमेंट में भी कुछ दमदार मॉडल आने को तैयार हैं. तो आप कौन सी कार लेने का सोच रहे हैं? Tata Harrier EV या फिर स्पीड लवर के लिए MG Cyberster? जवाब जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि अप्रैल का महीना भारतीय कार मार्केट में जबरदस्त हलचल मचाने वाला है!

Leave a Comment