Toyota Kirloskar Motor: महाराष्ट्र में ₹20000 करोड़ के इन्वेस्ट से खोलेगी नया प्लांट, मिलेगी नौकरियाँ

 

Toyota Kirloskar Motor: टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor) ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor) के विस्तार की रणनीति का हिस्सा है और यह क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा। इस नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं और वाहन उत्पादन में भी बढौतरी हो सकती है।

Toyota Kirloskar Motor
Toyota Kirloskar Motor

Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार करने की प्लान का ऐलान किया है। कंपनी ने इस परियोजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करने की बात कही है। इस नए प्लांट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Cars Lounching in Augest 2024: अगस्त 2024 में होगा बवाल! Mercedes-Benz की CLE Cabriolet, Curvv , Thar और ये 3 कार होगी लौंच, जानें कब होगी लौन्चिंग

 

टीकेएम का यह कदम आने वाले वक़्त में कंपनी की गाड़ियों की वेटिंग टाइम को कम करने में मदद करेगा। नया प्लांट स्थानीय रोजगार के मौके भी बढ़ाएगा और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। यह निवेश टोयोटा की विस्तार की रणनीति का हिस्सा है और वाहन प्रोडक्शन की ताकत बढ़ने का इशारा देता है। (Toyota Kirloskar Motor)

मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की पहले से ही बेंगलुरु के पास बिडदी में दो प्रोडक्शन प्लांट हैं, जिनकी प्रोडक्शन की क्षमता 3.42 लाख वाहनों की है। कर्नाटक में टोयोटा ने अपनी समूह कंपनियों के साथ मिलकर 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट किया है, जिससे करीब 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं।

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र के नए प्लांट के लिए 20,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्ट की जानकारी दी। यह नया निवेश टीकेएम की विस्तार प्लान का हिस्सा है और इससे लोकल रोजगार के मौके बढ़ने की उम्मीद है।(Toyota Kirloskar Motor)

 

यह भी पढ़ें: Tata Curvv v/s Citroen Basalt: 2024 का बड़ा मुकाबला Tata Curvv के लॉन्च से पहले ही Citroen ने अपना Basalt मॉडल पेश किया, अब होगी असली टक्कर

महाराष्ट्र में होंगी नौकरियां

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रोजेक्ट में 20,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट शामिल है, जो कई सालों में 

किया जाएगा। (Toyota Kirloskar Motor)

 

टीकेएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसाकाजू योशिमुरा ने कहा, “इस एमओयू के साथ हम भारत में बधुँरी के अगले पडाव में कदम रख रहे हैं। इससे हम लोकल और ग्लोबल लेवल पर अच्छे क्वालिटीवाले गाड़ियों के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकेंगे।

 

महाराष्ट्र के नए प्लांट के शुरू होने से लोकल रोजगार के मौके बढ़ेंगे और क्षेत्रीय विकास को ताकद मिलेगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस इन्वेस्ट की जानकारी साझा की। (Toyota Kirloskar Motor)

कर्नाटक में प्लांट

 

कंपनी की पहले से ही बेंगलुरु के पास बिडदी में दो विनिर्माण इकाइयां हैं, जिनकी स्थापित उत्पादन क्षमता 3.42 लाख वाहनों की है। कर्नाटक में टोयोटा ने 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट किया है, जिससे 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। पिछले साल, कंपनी ने कर्नाटक में एक और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने का ऐलान किया था, जिसके लिए 3,300 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया गया था। इस प्लांट की प्रोडक्शन ताकत सालाना 1 लाख यूनिट्स है। (Toyota Kirloskar Motor)

 

 

अगर आप इस बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Toyota India | Official Website (toyotabharat.com) इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं

Leave a Comment