‘Royal Enfield Shotgun 650’: लॉन्च हुई नयी रॉयल एनफील्ड: जानिए इसकी ख़ास बातें

Royal Enfield Shotgun 650: नए साल की दमदार बाइक

Royal Enfield Shotgun 650 : नए साल में रॉयल एनफील्ड ने भारत के मार्केट में शॉटगन 650 लॉन्च कर दी है। यह एक ऐसी बेहतरीन bike है जो आपको पहले से भी बेहतरीन सवार का अनुभव देगी।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal-Enfield-Shotgun-650

650 सीसी सेगमेंट में सुपर मीटियॉर 650, कंटीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 के साथ बिकने को तैयार है। बॉबर स्टाइल वाली इस शॉटगन 650 के कुल 4 वेरिएंट है। तो जानिए इसकी ख़ास बातें

यह भी पढ़ें: ‘Royal Enfield Electric Bike’: ‘इलेक्ट्रिक बुलेटसिर्फ एक बार चार्ज करने पर 150 Km चलेगी

Royal Enfield Shotgun 650 की माइलेज:

Royal Enfield Shotgun 650 में 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस मोटरसाइकल की सर्टिफाइड रेंज 22 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक एस ओ एच सी एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजिन 46.3 एचपी की पावर जनरेट करता है यह इंजिन 52.3 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal-Enfield-Shotgun-650

Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स:

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लंबाई 2170 मिमी है। इसकी चौड़ाई 820 मिमी और ऊंचाई 1105 मिमी है। Royal Enfield Shotgunमें आगे की तरफ 18-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के रिम वाले अलॉय व्हील हैं।

शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर नेविगेशन, एक एलईडी हेडलाइट और डुअलचैनल एबीएस के साथ आता है। Royal Enfield Shotgun 650 में फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर कंपनी ने दिए हैं।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 कीमत:

अब बात करते हैं प्राइस की इस Royal Shotgun 650 के बेस मॉडल शीट मेटल ग्रे की प्राइस 3,59,430 रुपये है। यह इसकी एक्स शो रूम कीमत है। यह एक लिमिटे एडिशन था।

कुछ दिन पहले ही Royal Enfield ने Shotgun 650 का मोटरवर्स एडिशन पेश किया था। Royal Enfield का यह 650 CC रेंज में चौथा मॉडल था।शॉटगन 650 के ग्रीन ड्रिल प्लाजमा ब्लू वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 3,70,138 रुपये है।

इसके बाद टॉप वेरिएंट शॉटगन 650 स्टेंसिल वाइट है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3,73,000 रुपये है। फ्रांस और यूके में भी इस पावरफुल मशीन को लॉन्च किया गया है।

Royal Enfield Shotgun 650 की अधिक जानकारी के लिए आप https://www.royalenfield.com/in/en/motorcycles/shotgun-650/ इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Comment