‘Kia Seltos Diesel’: सस्ते में लौंच हुई सेल्टोस: देगी 20.7 का माइलेज

Kia Seltos Diesel: नए बदलाव के साथ तैयार!

Kia-Seltos-MT-HTK
Kia-Seltos-MT-HTK

Kia Seltos Diesel: Kia India ने हाल ही में अपना सस्ता डीजल मॉडल लोगों की सेवा में पेश किया है। यह मॉडल 12 लाख की कीमत में आता है। कंपनी द्वारा यह 6 स्पीड मैनुअल में दिया गया हैKia का यह मॉडल Seltos लाइनअप में शामिल हुआ है।

इस इंजनट्रांसमिशन टेक लाइन को कुल 5 ट्रिम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इससे पहले मौजूदा सेल्टॉस के डीजल वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं थाKia Seltos में फेसलिफ्ट मॉडल के तहत डीजल इंजन तो था, लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं मिलता थाअब कंपनी ने इस कमी को पूरा कर दिया है

यह भी पढ़ें: mahindra-supro-2024-मेंमहिंद्राकानयामिन

Kia Seltos Diesel की खास बात ये है कि सेल्टॉस के नए डीजल वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगाअगर आप नई डीजल खरीदने की सोच रहे हैं तो किआ सेल्टॉस के बारे में विचार कर सकते हैं

Kia-Seltos-Diesel-HTK
Kia-Seltos-Diesel-HTK

Kia Seltos Diesel के Features:-

नए डीजलमैनुअल ऑप्शन के साथ, सेल्टोस अब इंजन के आधार पर मैनुअल, आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक (आईवीटी) और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। साउथ कोरियन ऑटो कंपनी ने मिडसाइज एसयूवी के डीजल ऑप्शन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का मॉडल कंपनी ने पेश किया है

करीब छह महीने पहले, 2023 में Kia ने Seltos को अपडेट किया था, और इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया थाiMT गियरबॉक्स से लैस SUV को बढ़ावा देने के लिए, किआ इंडिया ने पिछले साल धीरेधीरे भारतीय बाजार में सेल्टोस डीजलमैनुअल पर रोक लगा दी थी।

Kia ने इस Seltos SUV में टर्बोपेट्रोल इंजन की भी पावर दी है1.5 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन में 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड डुअलक्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कंपनी ने दिए है

सेल्टोस के प्रतिस्पर्धी फेसलिफ्टेड क्रेटा में एक डीजलमैनुअल वेरीएंट मिलता है। इसलिये किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मैनुअल को फिर से शुरू किया है।

सेल्टॉस के अब कुल 24 वेरिएंट्स हो गए हैं डीजलमैनुअल ऑप्शन के साथ सेल्टॉस में मैनुअल, iMT, टॉर्क कन्वर्टर, CVT (IVT) और DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं

Kia Seltos DieselMT में एक पैनोरमिक सनरूफदिया गया है। इसमें एक ADAS बंडल, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा भी कंपनी ने दिया है दो 10.25-इंच स्क्रीन ,डुअलज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेडअप डिस्प्ले के साथ साथ एक बोसट्यून 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी कंपनी दी रही हैं।

Kia-Seltos-Diesel
Kia-Seltos-Diesel

Kia Seltos Diesel MT: कीमत और माइलेज

Kia Seltos Diesel मैनुअल की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है यह एक्स शो रूम प्राइस है ये मॉडल HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ वेरिएंट्स में कंपनी ने उपलब्ध किया है

सेल्टॉस डीजल के मैनुअल का सबसे महंगा वेरिएंट 18.28 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, सेल्टॉस का डीजलमैनुअल मॉडल 20.7 किमी/लीटर का माइलेज देगाKia ने इस पावरट्रेन ऑप्शन को सेल्टोस जीटी लाइन और एक्सलाइन वेरिएंट पर पेश नहीं किया है।

Kia-Seltos-Diesel
Kia-Seltos-Diesel

Kia Seltos Diesel:

पिछले साल जुलाई में लॉन्च होने के बाद से किआ मोटर्स की फेसलिफ्टेड सेल्टोस की 65,000 से अधिक गाड़ियाँ ग्राहकों द्वारा खरीदी गई हैं। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने लुक को शानदार बनाया है और बेहतरीन फीचर्स भी कंपनी की तरफ से दिए गए है। हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा यह इसकी मुख्या रूप से प्रतिस्पर्धी है।

एसयूवी 32 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं, लेव्हल २ ADAS 2 एडीएएस की 17 ऑटोनोमस फीचर्स, ड्युअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले,ड्युअल झोन ऑटोमॅटिक एसी, R17 क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, ड्युअल पैनोरमिक सनरूफ और के साथ आती है। सेल्टोस डीजलएमटी के लिए बुकिंग फिलहाल खुली है, डिलीवरी अगले महीने शुरू होने वाली है।

Kia Seltos Diesel की अधिक जानकारी के लिए आप https://www.kia.com/us/en/seltos इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Comment