‘Honda NX500 India Booking’: होंडा की नई एडवेंचर बाईक NX500: सिर्फ 10 हजार में बुकिंग शुरू

दमदार फीचर्स के साथ आ रही है Honda NX500: बुकिंग शुरू हो गयी !(Honda NX500 India Booking)

Honda NX500 India Booking
Honda-NX500-India-Booking

Honda NX500 India Booking : जापान की दो पहिया वाहन ( टू व्हीलर) निर्माता कंपनी होंडा अपने शानदार bike के लिए जानी जाती है

यह भी पढ़ें: CIBIL Score Check 2024 में : क्या आप भी कार लोन लेना चाहते हैं? उससे पहले यह जानकारी जरूर पढ़ें

Honda ने पिछले साल 2023 में हुए अपने EICMA 2023 event में अपनी upcoming adventure bike ‘होंडा NX500’ के बारे में किया था। तभी से होंडा bike के ख़ास ग्राहक इस गाड़ी के भारत में लौंच होने की रह देख रहे थे।

Honda NX500 India Booking
Honda NX500 India Booking

Honda NX500 Pre-Booking:

होंडा NX500 के इंतज़ार का वक़्त ख़त्म हो गया है। Honda ने भारत में आनेवाली अपनी नयी NX500 के लिए प्रीबुकिंग शुरू की है। होंडा bike के प्रेमी ग्राहक सिर्फ 10,000 रुपये का भुगतान करके इस बाइक को बुक कर सकते हैं।

honda-nx500-2024
honda-nx500-2024

Honda NX500 Price:

Honda NX500 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शो रूम कीमत 5.79 लाख होने की संभावना की जा रही है। कंपनी की तरफ से ऐसी जानकारी मिली है की अगले महीने, यानी फरवरी महीने से या फिर मार्च महीने से NX500 की डिलीवरी कंपनी दे सकती है।

यह भी पढ़ें:Organic Battery: Electric Vehicle के लिए नई कोबाल्ट मुक्त Organic Battery; जाने कौन सी Car Production कंपनी ने लिया लाइसेंस

NX500 के रंगों के बारे में बात करते है, इस गाड़ी को काले और लाल (Black & Red) इन दो रंगों में कंपनी लौंच कर सकती है

2024-honda-nx500
2024-honda-nx500
Honda NX500 Bike Features :

होंडा कंपनी ने CB500X में जो इंजिन था, वही इंजिन होंडा NX500 में लगाया है यह लिक्विडकूल्ड इंजिन 471cc वाली पैरेललट्विन में दिया गया है

यह भी पढ़ें:Hero Xtreme 125R: ABS के साथ मार्केट में आयी नई Hero Xtreme 125R!

इस इंजन से 47.5 hp का पावर जनरेट होता है इसमें 43 N m का टॉर्क जनरेट होता है। इसे छहस्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ब्रेक की बात करें तो इस एडवेंचर होंडा NX500 bike के फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक कंपनी ने दिया हुआ है इस ब्रेक का डुअलचैनल ए बी एस स्टैंडर्ड है इसके साथ ही बाइक में 5-इंच TFT डैश भी मिलता है

Honda NX500 India Booking
Honda NX500 India Booking

बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर, अलॉय व्हील और ब्लॉकपैटर्न टायर लगे हैं। होंडा NX500 bike में कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ पांच इंच का टीएफटी भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak Electric Scooter : 9 जनवरी को नए अवतार में हुआ लौंच: ओला और एथर को बड़ी टक्कर

इस गाड़ी के सस्पेंशन सेटअप में एक यूएसडी फोर्क और एक मोनोशॉक है। इस गाड़ी का वजन लगभग 196 किलोग्राम है।

Honda NX500 के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.hondabigwing.in/NX500 इस वेबसाइट पर संपर्क करें।

Leave a Comment