Hero Mavrick 440: Hero की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एंट्री; फरवरी से बुकिंग शुरू

Hero Mavrick 440 in India: Hero कंपनी ने Harley Davidson के साथ मिलकर इस बाइक को भारतीय ऑटो सेक्टर में यह मॉडल पेश किया है Hero कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स की जानकारी भी दे दी है

Hero Mavrick 440
Hero-Mavrick-440

Hero Mavrick 440: ‘Hero Motorcorp’ यह भारत की सबसे बड़ी स्वदेशी टू व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी है इस कंपनी ने आजतक प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कोई भी वाहन नहीं बनाया था अब यह कंपनी प्रीमियम बाइक सेगमेंट में प्रवेश कर रही है।

Hero Mavrick 440
Hero-Mavrick-440

Hero Mavrick 440 की कीमत:

‘Hero’ ने 440 सीसी सेगमेंट में नई बाइक उतार दी है। लेकिनHero’ कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत के बारे में कोई बात नहीं की हैHero Mavrick 440′ इस बाइक की बुकिंग अगले महीने, यानी फरवरी 2024 से शुरू हो होनेवाली है

यह भी पढ़ें: ‘Hero Xtreme 125R’: ABS के साथ मार्केट में आयी नई Hero Xtreme 125R!

इस गाड़ी के डिलीवरी के बारे में कंपनी ने बताया है, की कंपनी अप्रैल 2024 से इस गाड़ी की डिलीवरी देना शुरू करनेवाली है

Hero कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 95,000 रुपए एक्सशोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है

Hero Mavrick 440
Hero-Mavrick-440

 

Hero Mavrick 440 का डिजाइन:

‘Hero Mavrick 440’ इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट्स में पेश किया है और इसके 3 वेरिएंट कंपनी ने दिए किया है कंपनी ने बाइक को काफी अच्छा डिजाइन किया गया हैहेडलैम्प्स की बात करें तो, H-Shaped LED DRLs कंपनी ने बिठाये हैं

Hero Mavrick 440
Hero-Mavrick-440

बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में डुअल शॉकर्स, डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं फ्यूल टैंक भी ज्यादा capacity का दिया है लॉन्ग सीट है

इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है

Hero Mavrick 440
Hero-Mavrick-440

Hero Mavrick 440 का इंजिन

Hero Mavrick 440 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन कंपनी ने बिठाया हैHero कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए है अगर रंगों की बात करें तो, कंपनी ने इस बाइक को 5 रंगों में पेश किया है

Hero Mavrick 440 की अधिक जानकारी के लिए आप https://www.heromotocorp.com/en-in/motorcycles/Mavrick.html इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Comment