Greaves Electric Mobility: ने अपने थ्री व्हीलर की यानी electric रिक्शा की कीमत घटाई है। यह गाड़ी अच्छे फीचर्स के साथ कंपनी ने दी है। कंपनी इस गाड़ी के साथ कस्टमर को दे रही कंफर्ट, एफिशियंसी और इनोवेशन वाली गाड़ी। इसे कस्टमर की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।
Greaves Electric Mobility: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी थ्री व्हीलर सब्सिडियरी सेगमेंट के पॉपुलर प्रोडक्ट Greaves Eltra City की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पैसेंजर व्हीकल Greaves Eltra City की कीमतों को घटाने का फ़ैसला लिया है, जो कि भारी डिमांड और कस्टमर से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद लिया गया है।
यह भी पढ़ें: NHAI New Rule: 2024 से NHAI वसूलेगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI ने जारी किए नया नियम; दो गुना tax से बचाना चाहते हो तो गाडी चलाते वक़्त इन गलतियों से बचे
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कस्टमर को कंफर्ट, एफिशियंसी और इनोवेशन के साथ मिलता है। इस प्रोडक्ट को कंपनी ने साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और तब से इसे कस्टमर की ओर से खूब प्यार मिला है।
क्या आप Greaves Eltra City के किसी ख़ास फीचर के बारे में जानना चाहेंगे?
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Guerrilla 450: की हुई जब्बरदस्त लौन्चिंग; अब मार्किट में मचेगा तहलका; जानें कीमत
सिंगल चार्ज पर 160 KM
कंपनी के तरफ से दी गयी जानकारी से हिसाब से, Greaves Eltra City अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला प्रोडक्ट है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज देने का दावा करता है। इसमें 10.8 kWh की लिथियम आयन बैटरी है और 9.6 किलोवॉट की मोटर दी गई है, जो 49 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है।
Greaves Eltra City के ये फीचर्स इसे एक प्रभावी और मुनासिब ऑप्शन बनाते हैं, जो कंफर्ट, एफिशियंसी और इनोवेशन को एक साथ पेश किया है।
बेहतरीन फीचर्स
Greaves Eltra City में हिल होल्ड असिस्ट सहित कई फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ड्राइवर की राइड और भी कंफर्टेबल हो सके और अर्बन और सेमी अर्बन रोड, यानी शहरी रास्तों पर बिना किसी दिक्कत के चलाया जा सके। फीचर्स की बात करें तो इस थ्री व्हीलर में 6.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो रियल टाइम इंफॉर्मेशन और नेविगेशन में मदद करता है।
कंपनी ने बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी है, जिसे 5 साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
डायरेक्टर विजय कुमार का बयान
इस मौके पर Greaves Electric Mobility 3W (GEM 3W) के डायरेक्टर विजय कुमार ने कहा कि कंपनी अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाने के लिए तैयार है। उनका फोकस सस्टेनेबल और एफिशिएंट मोबिलिटी सॉल्यूशन्स देने पर है। कीमत की कटौती के बाद अब Greaves Eltra City सिर्फ 3.66 लाख रुपए (एक्स–शोरूम) में मिलेगा।
कंपनी का यह कदम इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को और ज्यादा किफायती और बड़े तौर से अपनाने में मदद करेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सस्टेनेबल और एफिशिएंट ट्रांसपोर्टेशन के लाभ उठा सकेंगे।
अगर आप इस electric थ्री व्हीलर (3w) Greaves Eltra City के बारे में आप और ज्यादा जानकारी लेना चाहतें हैं तो आप Greaves 3W (greaveselectricmobility.com) इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।