Budget 2025 में 1600cc से ज्यादा ताकत वाली बाइकों पर टैरिफ घटाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से हाई–एंड बाइक सेगमेंट के ग्राहकों को फायदा होगा। टैरिफ में कटौती के बाद प्रीमियम बाइक्स के शौकीनों को राहत मिलेगी।
Table of Contents
Budget 2025 के बाद सस्ती होंगी बड़ी बाइक्स
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में 1600cc से ज्यादा ताकत वाली बाइकों पर टैरिफ घटाने का ऐलान किया है। इससे हार्ले डेविडसन, इंडियन मोटरसाइकिल, बीएमडब्ल्यू, डुकाटी और ट्रायम्फ जैसी विदेशी बाइक्स अब कम कीमत में मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Ola Electric 3rd gen Scooter: सिंगल चार्जिंग में 320 km की रेंज , दौड़ेगा 141KM/H की स्पीड़ से
सरकार के इस फैसले से हाई-एंड बाइक सेगमेंट के ग्राहकों को फायदा होगा। पहले इन बाइकों पर बहुत ज्यादा इम्पोर्ट टैक्स लगता था, जिससे कीमतें काफी बढ़ी हुई थीं। टैरिफ में कटौती के बाद इनकी लागत कम होगी, जिससे प्रीमियम बाइक्स के शौकीनों को राहत मिलेगी।
Budget 2025: ऑटो सेक्टर को मिली राहत
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ऑटो सेक्टर को लेकर कई जरूरती ऐलान किये हैं। खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी राहत दी गई है। भारत सरकार के इस ख़ास कदम से अब बाहरी देशों से भातर में इम्पोर्ट की जाने वाली मोटरसाइकिलें अब सस्ती हो जाएंगी।
अभी तक मोटरसाइकिल सेगमेंट में कई हाई-एंड बाइक्स को भारत में इम्पोर्ट किया जाता था, लेकिन उन पर भारी कस्टम ड्यूटी लगती थी। इस वजह से हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, इंडियन मोटरसाइकिल और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों की बाइक्स भारतीय ऑटो बाजार में काफी महंगी पड़ती थीं।
हालांकि, Budget 2025 में सरकार ने 1600cc से ज्यादा पॉवर वाली मोटरसाइकिलों पर टैरिफ में कटौती का ऐलान किया है, जिससे ये बाइक्स अब पहले से सस्ती हो जाएंगी।
सरकार के इस फैसले से भारत में सुपरबाइक और प्रीमियम बाइक सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा। ग्राहकों को अब कम कीमत में ये हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलें खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही, विदेशी ब्रांड्स के लिए भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जगह मजबूत करने का रास्ता भी खुल जाएगा। ऑटो सेक्टर में यह कदम एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
Budget 2025: कस्टम ड्यूटी में कटौती
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इम्पोर्टेड गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है। इससे अब भारत में विदेशी मोटरसाइकिलें सस्ती हो जाएंगी।
निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच के मुताबिक, 1600cc से कम इंजन कैपेसिटी वाली Completely Built Unit (CBU) बाइक्स पर कस्टम ड्यूटी 50% से घटाकर 40% कर दी गई है। वहीं, 1600cc या उससे ज्यादा इंजन कैपेसिटी वाली बाइक्स पर यह कीमत 50% से घटाकर 30% कर दिया गया है।
इसके अलावा, Semi-Knocked Down (SKD) मोटरसाइकिलों पर कस्टम ड्यूटी 25% से घटाकर 20% कर दी गई है। वहीं, Completely Knocked Down (CKD) यूनिट्स पर यह टैक्स 15% से घटाकर 10% कर दिया गया है।
भारत सरकार के इस कदम से हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, डुकाटी और ट्रायम्फ जैसी विदेशी बाइक्स भारतीय ऑटो बाजार में पहले से कम कीमत में मिल सकती हैं। इस फैसले से प्रीमियम बाइक सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा और सुपरबाइक खरीदने वाले गाड़ी प्रेमियों / ग्राहकों को इससे राहत मिलेगी।
Budget 2025: सस्ती होंगी हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स
Budget 2025: पिछले साल – 2024 के दिसंबर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की हाई इम्पोर्ट ड्यूटी पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ जारी रखता है, तो अमेरिका भी इसी तरह का कदम उठाएगा।
हार्ले डेविडसन, जो एक अमेरिकी प्रीमियम बाइक ब्रांड है, आमतौर पर Completely Built Unit (CBU) रूट से भारत में आती हैं। इन बाइकों पर पहले 50% कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे अब घटाकर 30% कर दिया गया है। इसके अलावा, Semi-Knocked Down (SKD) और Completely Knocked Down (CKD) बाइक्स पर भी टैरिफ में कटौती की गई है।
Government Of India के इस फैसले से भारत में हाई-एंड बाइक खरीदने वालों को राहत मिलेगी और विदेशी कंपनियों को भी भारतीय ऑटो बाजार में कॉम्पिटिशनकरने का बेहतर मौका मिलेगा।
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप https://www.indiabudget.gov.in/ इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।