Aito M8 EREV : 1526 KM की दमदार रेंज वाली SUV, बुकिंग के लिए लगी लंबी लाइन!

Aito M8 EREV : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रेंज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। लेकिन अगर हम कहें कि एक SUV ऐसी भी है जो सिंगल चार्ज में 1526 किमी तक चल सकती है, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, Aito नाम की चीनी कंपनी ने ऐसी ही एक दमदार SUV पेश की है, जिसकी बुकिंग इतनी तेज हो रही है कि मिनटों में हजारों यूनिट्स बिक रही हैं।

Aito M8 EREV: लॉन्च होते ही धमाका

20 मार्च को चाइनीज कार निर्माता Aito ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Aito M8 EREV को पेश किया। इस कार को “स्मार्ट फैमिली फ्लैगशिप” SUV कहा जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि यह 1526 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करती है, जो कि भारतीय EV मार्केट में मौजूद किसी भी कार से कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि जब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की तो महज कुछ घंटों में हजारों यूनिट्स की डिलीवरी बुक हो गई।

इस कार की कीमत 3,68,000 से 4,58,000 युआन (करीब 50,800 – 63,200 अमेरिकी डॉलर) के बीच है। हाल ही में लॉन्च हुई इस गाड़ी की 70,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, भारतीय ग्राहकों के लिए बुरी खबर यह है कि फिलहाल यह कार भारत में उपलब्ध नहीं होगी।

एक घंटे में 7500 यूनिट्स बिकीं!

Aito M8 EREV की प्री-बुकिंग इतनी जबरदस्त रही कि महज एक घंटे के अंदर ही 7500 यूनिट्स बिक गईं। 6 घंटे के अंदर यह आंकड़ा 21,000 यूनिट्स तक पहुंच गया और 12 घंटे में 28,000 यूनिट्स पार कर गया। यह आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि लोग इस कार को लेकर कितने ज्यादा उत्साहित हैं।

Aito M8 EREV के इंजन और बैटरी डिटेल्स

इस SUV में दो तरह की बैटरियां दी गई हैं, जो CATL कंपनी की हैं। इनमें 51.975 kWh और 36.019 kWh की बैटरियां शामिल हैं, जो क्रमशः 310 किमी और 201 किमी की CLTC शुद्ध इलेक्ट्रिक रेंज ऑफर करती हैं। यह गाड़ी WLTC के अनुसार मात्र 0.52 लीटर/100 किमी का ईंधन खपत करती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।

Aito M8 EREV कंपनी की चौथी कार है, इससे पहले M5, M7 और M9 मॉडल्स लॉन्च हो चुके हैं, जिनकी कीमतें 2,00,000 से 6,00,000 युआन (करीब 27,600 – 83,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच हैं।

1526 किमी की रेंज, लेकिन भारत में कब आएगी?

भारत में फिलहाल ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है जो इतनी ज्यादा रेंज ऑफर करती हो। टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां EV मार्केट में मजबूत पकड़ बना रही हैं, लेकिन उनकी गाड़ियां अधिकतम 500-600 किमी की रेंज तक सीमित हैं। ऐसे में Aito M8 EREV जैसी कार भारतीय ग्राहकों के लिए किसी सपने से कम नहीं होगी।

फिलहाल, Aito M8 EREV की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में यह कार भारतीय बाजार में आती है, तो यह इलेक्ट्रिक सेडान और SUV सेगमेंट में बड़ा तहलका मचा सकती है। तब तक, भारतीय ग्राहकों को टेस्ला और BYD जैसी कंपनियों की नई लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा!

 

Leave a Comment