Linger-Indias First Self Balancing Scooter :
भारतीय ऑटो मैं अब नया अविष्कार हुआ है| जिससे हमारी टू व्हीलर वाहनों में बड़ी खोज हुई हैं | गाड़ी बैलेंसिंग में हम जब भी टू व्हीलर पर सफ़र करते हैं और कभी ट्राफिक में फंस जाते हैं तब हम अपने पैर जमीन पर रखकर अपनी गाड़ी को बैलेंस करते हैं |
उस वक्त किसी दूसरी गाड़ी के पहिये अपने पैरों पर आ जाते हैं | यानि हमारे पैर जख्मी हो सकते हैं | और गाड़ी पार्क करने के लिए गाड़ी का स्टैंड लगाना पड़ता हैं | अगर कभी गलती से स्टैंड लगाना भूल गए तो गाड़ी गिरने की संभावना होती हैं |
इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत के वैज्ञानिक खोज कर रहे थे | उस खोज में उन्हें अब सफलता मिली हैं | जिससे हमारी गाड़ी बैलेंस हो जाएगी, लेकिन पैर बिना जमीन पर रखे ..| और Linger यह एक ऐसा ELECTRIC स्कूटर हैं , जिसमें रिवर्स गियर भी हैं |
यह भी पढ़ें: Eicher Collaboration With ITC: Eicher Trucks & Buses ने आईटीसी के साथ यह प्रोडक्ट; कहाँ होंगे Eicher Pro 2055 EV के यूनिट्स जानिये बनाया
अपने देश का यह पहला और एकमात्र ELECTRIC स्कूटर हैं |इस स्कूटर में विभिन्न प्रकार के AI का इस्तेमाल किया गया हैं | भारत की ऑटो एक्सपो में एक कंपनी ने यह स्कूटर पेश किया हैं |
अगर आप Linger गाड़ी के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Linger कंपनी की https://ligermobility.com/ इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं