MG Majestor : भारतीय SUV बाजार में Toyota Fortuner का जलवा बरसों से कायम है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए JSW MG Motor India अपनी नई SUV MG Majestor को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इसे Bharat Mobility Show 2025 में पेश किया गया, जहां इसकी दमदार झलक देखकर ऑटो प्रेमी दंग रह गए. Fortuner को टक्कर देने वाली इस नई SUV में क्या खास होगा और यह बाजार में कब तक धमाल मचाएगी, आइए जानते हैं.
MG Majestor
Toyota Fortuner को मिलेगी कड़ी टक्कर
Toyota Fortuner भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल-साइज़ लैडर-फ्रेम SUV है, जो अपने 4X4 कैपेबिलिटी, दमदार इंजन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. वर्तमान में यह Jeep Meridian और MG Gloster के साथ मुकाबला कर रही है, लेकिन अब MG एक नई चुनौती पेश करने जा रही है. MG Majestor को Fortuner का सीधा प्रतिद्वंद्वी बताया जा रहा है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी. हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
कैसा होगा MG Majestor का दमदार लुक?
MG Majestor का डिज़ाइन और स्टाइल ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली Maxus D90 से प्रेरित है. इसके फ्रंट में एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल दिया गया है, जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स नजर आते हैं. इसका हेडलैम्प सेटअप स्प्लिट डिजाइन में है और MG का लोगो पहले से बड़ा रखा गया है. LED DRLs को हेडलाइट्स के ठीक नीचे वर्टिकल पोजिशन में प्लेस किया गया है, जिससे इसका लुक काफी अग्रेसिव लगता है.
SUV की साइड प्रोफाइल भी शानदार है, जिसमें 19-इंच के 5-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा, ब्लैक-आउट ORVMs और क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल्स इसे प्रीमियम टच देते हैं. पीछे की तरफ इसका डिज़ाइन MG Gloster से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें कनेक्टेड LED टेललैंप्स, ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप्स, स्पोर्टी बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट देखने को मिलती है.
कैसा होगा अंदर का इंटीरियर?
हालांकि MG ने आधिकारिक तौर पर इसके इंटीरियर की डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन स्पाई इमेजेस से कुछ झलकियां सामने आई हैं. SUV में ऑल-ब्लैक केबिन थीम दिया जाएगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देगा. इसमें एक फ्लोटिंग 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
क्या होंगे दमदार फीचर्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MG Majestor में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे, जो इसे Gloster से भी ज्यादा एडवांस बनाएंगे. इनमें लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड पैसेंजर सीट, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे. MG अपने ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें और भी नई टेक्नोलॉजी जोड़ सकती है.
इंजन और परफॉर्मेंस में क्या होगा खास?
MG Majestor में 2.0L, 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा, जो Gloster के टॉप वेरिएंट्स में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 216bhp की पावर और 479Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, SUV में ऑप्शनल 4X4 सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिससे यह ऑफ-रोडिंग में भी Fortuner को कड़ी टक्कर देगी.
क्या MG Majestor, Fortuner का ताज छीन पाएगी?
Toyota Fortuner की पॉपुलैरिटी को देखते हुए MG Majestor के लिए बाजार में अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा. लेकिन, अगर MG इसे एक आक्रामक प्राइसिंग और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती है, तो यह Fortuner के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है. कंपनी इस SUV के साथ प्रीमियम SUV सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.
अब देखना यह होगा कि MG Majestor की कीमत क्या होगी और यह भारतीय ग्राहकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है. क्या यह सच में Fortuner को टक्कर दे पाएगी या फिर सिर्फ एक और दावेदार बनकर रह जाएगी? इसका जवाब आने वाले महीनों में मिलेगा!