Ola Electric को तगड़ा झटका! बिक्री में 56% की गिरावट, Bajaj और TVS ने मारी बाजी
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में Ola Electric ने जितनी तेजी से धाक जमाई थी, अब उतनी ही तेज़ी से उसके सेल्स ग्राफ में गिरावट देखने को मिल रही है. मार्च 2025 में Ola Electric की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, Bajaj और TVS जैसी कंपनियां इस मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. तो आखिर Ola Electric के लिए ये मुश्किलें क्यों खड़ी हुईं और बाकी कंपनियों ने कैसे मचाया धमाल, आइए जानते हैं.
Ola Electric की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट
मार्च 2025 में Ola Electric की कुल 23,430 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 56% कम है. कंपनी ने इस गिरावट के पीछे अपने नए इन-हाउस व्हीकल रजिस्ट्रेशन सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. फरवरी में इस बदलाव की शुरुआत की गई थी, जिससे पूरे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में देरी हुई और बिक्री के आंकड़ों पर इसका सीधा असर पड़ा.
कंपनी का कहना है कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में डिमांड अब भी बनी हुई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन में आई दिक्कतों ने बिक्री को प्रभावित किया. फरवरी में Ola Electric को थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स Rosmerta Digital Services Private Limited और Shimnit India Private Limited के साथ रजिस्ट्रेशन को लेकर दिक्कतें आईं, जिससे VAHAN पोर्टल पर बिक्री के आंकड़े काफी प्रभावित हुए.
कंपनी का क्या कहना है?
Ola Electric ने मंगलवार को दिए गए बयान में कहा कि फरवरी का लंबित रजिस्ट्रेशन अब लगभग पूरा हो चुका है और अप्रैल 2025 तक सभी पेंडिंग रजिस्ट्रेशन क्लियर कर दिए जाएंगे. कंपनी अपने रजिस्ट्रेशन ऑपरेशंस को और मजबूत कर रही है और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए बाहरी स्टेकहोल्डर्स के साथ तालमेल बैठा रही है.
हालांकि, सालाना गिरावट के बावजूद Ola Electric ने फरवरी की तुलना में मार्च में 171% ज्यादा बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने मार्च में अपनी Gen 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी भी शुरू कर दी, जिसे ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला.
Bajaj और TVS ने मारी बाजी
जहां Ola Electric को तगड़ा झटका लगा, वहीं Bajaj Auto ने मार्च में जबरदस्त प्रदर्शन किया. कंपनी ने 34,863 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल-दर-साल 93% की वृद्धि है. इस ग्रोथ के पीछे Gudi Padwa फेस्टिवल का बड़ा हाथ रहा, जिसे इस साल मार्च में सेलिब्रेट किया गया. इससे ग्राहक बड़ी संख्या में स्कूटर खरीदने के लिए आगे आए.
Bajaj की Chetak स्कूटर, जिसे 3S प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था, ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी को लागत में कटौती और मार्जिन सुधारने में मदद मिली.
वहीं, TVS Motor ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मार्च में 30,454 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे, जो सालाना 14% की बढ़त है. खासतौर पर TVS iQube की डिमांड बढ़ी है, जिसे अब छोटे बैटरी पैक के साथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ.
Ather Energy की भी हालत खराब
Ola Electric की ही तरह Ather Energy को भी झटका लगा. मार्च 2025 में कंपनी की बिक्री में 11% की गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह पिछले साल मार्च 2024 में FAME 2 स्कीम के तहत भारी प्री-बाय डिमांड रही, जिसने पिछले साल के आंकड़ों को बूस्ट कर दिया था.
Hero MotoCorp और Greaves Electric की शानदार वापसी
Hero MotoCorp ने मार्च में तगड़ी वापसी की और फरवरी के मुकाबले 196% ज्यादा बिक्री दर्ज की. कंपनी ने कुल 7,977 यूनिट्स बेचीं. Greaves Electric, जो Ampere ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचती है, ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 52% महीने-दर-महीने ग्रोथ दर्ज की. इसकी मुख्य वजह कंपनी की नई लॉन्च की गई Magnus स्कूटर की जबरदस्त डिमांड रही.
अब आगे क्या होगा?
Ola Electric के लिए यह वक्त किसी चेतावनी से कम नहीं है. अगर कंपनी जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्रेशन समस्याओं को हल नहीं कर पाई, तो मार्केट में उसकी पकड़ और ज्यादा कमजोर हो सकती है. दूसरी ओर, Bajaj, TVS और Hero जैसी कंपनियां अपने इनोवेशन और मजबूत सप्लाई चेन के दम पर लगातार ग्रोथ कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि Ola Electric इस संकट से कैसे बाहर निकलती है और क्या कंपनी फिर से अपने ग्लोरी डेज़ वापस ला पाएगी? या फिर Bajaj और TVS जैसे खिलाड़ी पूरे बाजार पर कब्जा जमा लेंगे?