Mahindra & Toyota Kirloskar दोनों कंपनियों की बढ़ती लोकप्रियता ने उनकी सेल्स में जबरदस्त इजाफा किया है। लोगों की बढ़ती मांग के चलते दोनों ब्रांड्स ने अपने बिक्री आंकड़ों में बढ़त दर्ज किया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,Mahindra & Toyota इन कंपनियों की सेल्स में लगातार बढ़त हो रही है, जिससे ऑटो बाजार में उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। लोगों की पोसिटिव रिएक्शन और नए मॉडलों की सक्सेस ने इस उछाल में एक ख़ास किरदार निभाया है।
Table of Contents
जनवरी 2025 का महीना टोयोटा और महिंद्रा के लिए शानदार रहा
![Mahindra & Toyota Kirloskar](https://i0.wp.com/greatgadiwala.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-9.jpg?resize=788%2C412&ssl=1)
Mahindra & Toyota Kirloskar: फरवरी की शुरुआत के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जनवरी 2025 के बिक्री आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और Hyundai India पहले ही अपने सेल्स डेटा जारी कर चुकी हैं। अब टोयोटा किर्लोस्कर और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने जनवरी 2025 के ऑटो सेल्स आंकड़े पेश कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: 1600cc सेगमेंट वाली मोटरसाइकिल पर टैरिफ को घटाने का ऐलान, सुपरबाइक्स शौकीनों को वित्तमंत्री ने का तोहफा
इन दोनों कंपनियों की बिक्री के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग और नए मॉडलों की लोगों में बढती लोकप्रियता ने बिक्री में पॉजिटिव असर डाला है। टोयोटा किर्लोस्कर की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर उनके हाइब्रिड और एसयूवी सेगमेंट में। इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हैयडर जैसी कारों को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री भी शानदार रही है। खासतौर पर थार, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 जैसे एसयूवी मॉडल्स की डिमांड लगातार बनी हुई है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी महिंद्रा ने बढ़िया प्रेजेंटेशन किया है।
कुल मिलाकर, जनवरी 2025 का महीना टोयोटा और महिंद्रा के लिए शानदार रहा है। दोनों कंपनियों की लगातार बढ़ती सेल्स से ऑटोमोबाइल बाजार में उनकी स्थिति और मजबूत हुई है।
Mahindra & Toyota Kirloskar: सालाना बिक्री 19 फीसदी बढ़ी
![Mahindra & Toyota Kirloskar](https://i0.wp.com/greatgadiwala.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-15.jpg?resize=788%2C412&ssl=1)
Mahindra & Toyota Kirloskar: Toyota Kirloskar Motor (टीकेएम) की जनवरी 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 29,371 इकाई हो गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 24,609 गाड़ियां बेची थीं। ज
नवरी में टीकेएम ने घरेलू ऑटो बाजार में 26,178 वाहनों की बिक्री की, जबकि 3,193 गाड़ियों का निर्यात किया।
Mahindra & Toyota Kirloskar: बढौतरी की वजह
Mahindra & Toyota Kirloskar: कंपनी के कहने के मुताबिक, यह बढौतरी ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने और क्वालिटी वाले गाड़ियों की पेशकश की वजह से हुई है। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-पुरानी कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा कि, “कंपनी भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।”
टोयोटा की लोकप्रिय कारों, ख़ास तौर से इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हैयडर की मांग में बढ़त देखने को मिली है। ग्राहक हाइब्रिड और एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के मॉडल्स को काफी पसंद कर रहे हैं। 2025 में टोयोटा का लक्ष्य भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना है।
Mahindra की खूब हुई सेल्स
Mahindra & Toyota Kirloskar: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने जनवरी 2025 में अपनी पूरी बिक्री में 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जिससे यह 85,432 गाड़ियों तक पहुंच गई। कंपनी ने पिचले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जोरदार एंट्री की थी और दो दमदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की थीं।
इसके अलावा, महिंद्रा ने बहुप्रतीक्षित थार 5-डोर (Thar Roxx) को भी पेश किया, जिसका पोसिटिव असर बिक्री पर पड़ा।
पैसेंजर सेगमेंट में एमएंडएम ने जनवरी 2024 के 43,068 गाड़ियों की तुलना में 18 फीसदी की बढ़त के साथ 50,659 एसयूवी बेचीं। कमर्शियल गाड़ियों की घरेलू बिक्री 23,917 इकाई रही, जबकि ट्रैक्टर बिक्री में भी सुधार देखा गया। कंपनी ने जनवरी 2025 में 27,557 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इतने ही वक़्त में 23,948 इकाई थी।
एमएंडएम लिमिटेड के head of vehicle के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि नए साल की शुरुआत शानदार रही, जिसमें कंपनी ने 50,659 एसयूवी और कुल 85,432 वाहन बेचे।
महिंद्रा की मजबूत एसयूवी लाइनअप, जैसे थार, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700, को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। कंपनी 2025 में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।
अगर आपको इन गाड़ियों के बार में और ज्यादा जानकारी लेनी हैं तो आप https://www.mahindra.com/, https://www.toyotabharat.com/news/2018/toyota-kirloskar-motor-becomes-the-first-automobile-manufacturer-in-india-to-get-the-iSO-22000-2005-certification.html इन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।