2025 Auto Expo में Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने दिल्ली में इस साल हुए वाहन प्रदर्शनी में 32 पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स पेश किए। कंपनी ने अपनी नयी आधुनिक तकनीकों और future की गाड़ियों को अनविल कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूती और नयी चीजों को अपनाने की ताकत को दिखाया है।
Table of Contents
2025 Auto Expo में घरेलू वाहन निर्माता Tata Motors ने भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित वाहन प्रदर्शनी में कुल 32 पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स पेश किए। इन गाड़ियों में नयी, आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण अनुकूल विशेषताओं को शामिल किया गया है।
टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन और Tata Motors के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वीडियो संदेश के जरिये से कहा कि ग्रीन एनर्जी और ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में तेजी से हो रहे वैश्विक बदलावों ने स्वच्छ और शून्य उत्सर्जन (जीरो–एमिशन) गाड़ियों की जरूरतों को और ज्यादा इम्पोर्टेन्ट बना दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि टाटा मोटर्स स्मार्ट और समग्र समाधानों के जरिये इस बदलाव का नेतृत्व कर रही है, जो असाधारण प्रदर्शन, विश्वसनीयता और बेहतर facility प्रदान करते हैं। कंपनी का उद्देश्य न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना है, बल्कि ग्राहकों को टिकाऊ और अपडेटेड तकनीक से लैस गाड़ियों का अनुभव भी कराना है।
कंपनी का लक्ष्य
चंद्रशेखरन ने कहा, “हमें ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025′ (Bharat Mobility Global Expo 2025) में अगली पीढ़ी के 50 से ज्यादा गाड़ियों, दूरदर्शी संकल्पनाओं और बुद्धिमान समाधानों का अनावरण करने पर गर्व है।” उन्होंने यह भी बताया कि Tata Motors ग्रीन एनर्जी और स्वच्छ परिवहन समाधान की दिशा में लगातार आगे है।
यह भी पढ़ें: Mahindra की दो कारों को Bharat NCAP टेस्ट में मिली 5-Star रेटिंग, Skoda Kylaq को भी 5 Star!
कंपनी का लक्ष्य स्मार्ट, टिकाऊ और शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों को डेवलप्ड कर ग्लोबल लेवल पर पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करना है। इन नए विचारों के जरिए Tata Motors न सिर्फ बेहतरीन परफॉरमेंस और विश्वसनीयता प्रदान कर रही है, बल्कि ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुविधाजनक एक्स्पीरिएंस भी दे रही है। कंपनी का यह कदम भारत को गोल्बल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पहली जगह बनाने की ओर एक ख़ास प्रयास है।
टाटा सिएरा नए मॉडल में
Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि, “कंपनी ने अपनी सबसे शक्तिशाली और तकनीकी रूप से उन्नत एसयूवी हैरियर.ईवी (Harrier.EV) को पेश किया है। यह एसयूवी आधुनिक तकनीक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संयोजन का बढ़िया एक्साम्पल है।
यह भी पढ़ें: EV Scooter का ₹161 करोड़ वाला Startup- “BGauss”! अब Ola और Ether का मार्केट हिलेगा
इसके अलावा, Tata Motors ने अपने well known मॉडल ‘टाटा सिएरा‘ (Tata Sierra) के नए मॉडल का भी अनावरण किया। टाटा सिएरा को पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे कुछ सालों पहले बंद कर दिया गया था। अब इसे नई तकनीक और आकर्षक डिजाइन के साथ दोबारा पेश किया गया है, जो कंपनी की विरासत और नए विचारों को दिखता है। इन दोनों मॉडलों के जरिए Tata Motors ने आनेवाले कल की टिकाऊ और स्मार्ट मोबिलिटी समाधान की दिशा में अपने संकल्प को और मजबूत किया है।
ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण
2025 Auto Expo में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 18 नई कारों और एसयूवी का अनविल किया। वहीं, कमर्शियल सेगमेंट में कंपनी ने 14 नए गाड़ियों को पेश किया।
Tata Motors के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने बताया कि कंपनी बसों के साथ–साथ मिनी ट्रक, पिकअप, मध्यम और भारी ट्रकों तक 6 शून्य–उत्सर्जन इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है।
यह कदम कंपनी की ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी नजर को दिखता है। Tata Motors का उद्देश्य टिकाऊ और स्मार्ट मोबिलिटी समाधानों के जरिये ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवाचार और विकास को बढ़ावा देना है।
अगर आप इण गाड़ियों के बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप https://www.bharat-mobility.com/ , https://ev.tatamotors.com/ , https://www.tatamotors.com/press-releases/tata-motors-bharat-mobility-global-expo-2025/ इन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।