Maruti Suzuki s presso की बिक्री में गिरावट :
maruti suzuki s presso : maruti suzuki भारत की ऐसी कंपनी है जो देश में और बाहर भी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है। मारुती s प्रेसो कंपनी की ज्यादातर सभी गाड़ियाँ लोग भरोसे से खरीदते है। लेकिन maruti suzuki की एक ऐसी भी गाड़ी है जो लोगों को पसंद नहीं आ रही है। इसकी बिक्री सबसे कम हो रही है (Fall down sale rate of Maruti Suzuki s presso)। मारुती सुजुकी का यह मॉडल s presso है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak Electric Scooter : 9 जनवरी को नए अवतार में हुआ लौंच: ओला और एथर को बड़ी टक्कर
पिछले साल की यानि 2023 की सबसे कम बिकनेवाकी गाड़ीयों की एक list जरी हुई है। इस list में सबसे पहले नंबर पर Maruti Suzuki की s presso है। कम्पनि की तरफ से यह जानकारी दी गयी है की 2023 में मारुती सुजुकी की इस मॉडल की सिर्फ 60 गाड़ियाँ ही बिकी है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Shotgun 650: लॉन्च हुई नयी रॉयल एनफील्ड: जानिए इसकी ख़ास बातें
कंपनी की इस मॉडल में यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। पिछले साल के आखिर में कंपनी ने बताया है की 2023 वर्ष में s presso की सिर्फ 73,090 गाड़ियाँ ही बेचीं गयी है। और दिसंबर का आंकड़ा देखें तो यह सिर्फ 60 ही है। इसकी वजह से Maruti Suzuki s pressoमें गिरावट की परसेंट 96.81 हो गई है।
Maruti Suzuki s presso कीमत और वेरिएंट:
मारुती s प्रेसो में कंपनी द्वारा वेरिएंट Std, LXi, VXi और VXi+ ग्राहकों की सेवा में दिए गए है। Maruti Suzuki s presso की शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 4.26 लाख है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak Electric Scooter : 9 जनवरी को नए अवतार में हुआ लौंच: ओला और एथर को बड़ी टक्कर
मारुती s प्रेसो में कंपनी ने सीएनजी वर्जन का ऑप्शन भी दिया गया हैं। इस गाड़ी में 1.0-लीटर, K10 पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है। इस इंजिन को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स यूनिट के ऑप्शन के साथ आप खरीद सकते है।
Maruti Suzuki s presso के रंग:
रंगों की बात करें तो सात रंगों में उपलब्ध है। वो रंग है Pearl Starry Blue, Pearl Midnight Black, Metallic Granite Grey, Metallic Silky Silver, Solid Fire Red, Solid Sizzle Orange,Solid White।
Maruti Suzuki s presso फीचर्स:
मारुती s प्रेसो में सेमी–डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और कीलेस भी कंपनी ने दिए है। इस गाड़ी में Apple CarPlay दिया गया है। Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दी है। तो यह मारुती सुजुकी की पिछले साल की गिरावट है।
मारुती s प्रेसो के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.marutisuzuki.com/s-presso इस वेबसाइट अप भी पढ़ सकते है।
यह भी पढ़ें:Organic Battery: Electric Vehicle के लिए नई कोबाल्ट मुक्त Organic Battery; जाने कौन सी Car Production कंपनी ने लिया लाइसेंस
यह भी पढ़ें:Hero Xtreme 125R: ABS के साथ मार्केट में आयी नई Hero Xtreme 125R!
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak Electric Scooter : 9 जनवरी को नए अवतार में हुआ लौंच: ओला और एथर को बड़ी टक्कर
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Shotgun 650: लॉन्च हुई नयी रॉयल एनफील्ड: जानिए इसकी ख़ास बातें
यह भी पढ़ें: CIBIL Score Check 2024 में : क्या आप भी कार लोन लेना चाहते हैं? उससे पहले यह जानकारी जरूर पढ़ें…
यह भी पढ़ें:‘2024 MG Astor SUV’: सबसे सस्ती कार हुई लॉन्च; जानिए किमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें: ‘Mahindra Supro’: 2024 में महिंद्रा का नया मिनी ट्रक; ज्यादा पावर और बेहतरीन माइलेज