2024 MG Astor SUV;80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, लेवल-2 ADAS जैसे कई फीचर्स
2024 MG Astor SUV : आजकल SUV गाड़ियों की क्रेज ज्यादा है। इसलिए इन गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। पिछले साल यानि २०२३ में सामान्य रूप से हैचबैक कारों की बिक्री हुई है, उससे कई ज्यादा SUV गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसीलिए कम्पनियाँ SUV गाड़ियों की उत्पादन में ज्यादा बढौतरी कर रही है।
इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए हाल ही में, MG India ने भारत में अपनी नई एंट्री–लेवल एसयूवी 2024 MG Astor को अपडेट करके लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वाहन को अपनी क्लास में सबसे एडवांस एसयूवी बताया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम यानी 9.98 लाख रुपये है। यह एक्स शो रूम कीमत है।
2024 MG Astor वेरिएन्ट्स :
MG Astor 2024 को 5 मॉडल्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें Sprint (new), Shine, Select, Sharp Pro, और Savvy Pro शामिल हैं। MG India ने भारत में अपनी एंट्री–लेवल एसयूवी एस्टोर को अपडेट किया है।
2024 MG Astor की कीमत अब रुपये 9.98 लाख एक्स–शोरूम से शुरू होती है। इसे पांच वेरिएंट Sprint (new), Shine, Select, Sharp Pro, और Savvy Pro में पेश किया है। कंपनी ने Astor के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है।
2024 MG Astor फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो नए बदलाव के साथ अपडेटेड किया है। व्हेंटीलेट फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, ऑटो–डिमिंग आई आर वी एम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा जैसे कई फीचर्स कंपनी ने दिए है।
MG Astor आई–स्मार्ट 2.0, 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, जियो–संचालित वॉयस रिकग्निशन सिस्टम और एंटी–थेफ्ट फीचर के साथ एक डिजिटल की फ़ंक्शन के साथ आता है। अन्य फीचर्स में शामिल हैं।
नया एस्टोर लेवल 2 में ADAS तकनीक उपलब्ध करायी गयी है। इनके साथ ही और 14 अडव्हान्स सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजिन और 1.3-लीटर टर्बो–पेट्रोल मोटर के साथ आता है। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में पांच–स्पीड मैनुअल, सीवीटी और छह–स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी है।
यह भी पढ़ें: ‘Royal Enfield Shotgun 650’: लॉन्च हुई नयी रॉयल एनफील्ड: जानिए इसकी ख़ास बातें
2024 MG Astor कीमत:
sprint की कीमत 9.98 लाख रुपये है। Shine की 11.68 लाख रुपये, Select की 12.98 लाख रुपये और 14.40 लाख रुपये हैं। NA पेट्रोल-CVT कॉम्बिनेशन सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है| इसकी एक्स–शोरूम कीमत 13.98 लाख से लेकर 16.58 लाख रुपये तक है।
सैंगरिया कलर स्कीम में सेवी प्रो सीवीटी की कीमत 16.68 लाख रुपये है। सैवी प्रो ट्रिम 17.89 लाख रुपये में उपलब्ध है। सैवी प्रो ट्रिम me 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। और यह 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन में आता है ।
MG Astor SUV की अधिक जानकारी के लिए आप https://www.mgmotor.co.in/vehicles/mgastor-5-seater-ai-car इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।